केंद्रीय विद्यालय गौचर ने जीता खो-खो का खिताब

केंद्रीय विद्यालय गौचर ने जीता खो-खो का खिताब

दिनांक : 2025-11-10 00:32:00

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य स्थापना जयंती समारोह पर आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गौचर की बालिकाओं ने प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया।

खेल विभाग के तत्वाधान में अंडर-14 वर्ष की बालिकाओं की जनपदीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में शिक्षण संस्थाओं की 9 टीमों ने भाग लिया। स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में फाइनल मुकाबले में केन्द्रीय विद्यालय गौचर ने स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर को 12-02 से पराजित कर अण्डर 14 वर्ष की बालिकाओं की जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व खेले गये प्रथम सेमीफाइनल मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर ने एसवीएम गौचर को 6-0 से तथा द्वितीय सेमीफाइनल मैच में केन्द्रीय विद्यालय गौचर ने जीजीएचएस नैग्वाड को 13-01 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायकों में कमल किशोर सिंह, जयदीप झिक्वांण, रघुनाथ बुटोला, रेखा रावत, विक्रम कठैत, रमेश पंखोली, बवीता रावत, सीमा पुण्डीर, दिव्या सती, शिवानी रावत, अतुल कुमार, जगदीश कुमार शामिल रहे।      कन्या हाईस्कूल नैग्वाड की प्रधानाचार्य लता झिक्वाण तथा ओलंपियन कोच गोपाल बिष्ट ने विजेता तथा उप विजेता खिलाडियों और  ऑफिशियल्स को पुरस्कार वितरित किए।

इस दौरान एनएस नेगी, प्रेम सिंह रावत, मुकेश नेगी, देवेन्द्र सिंह कठैत, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, ताजबर सिंह, अनूप नेगी, निखिल फरस्वाण, संतोष लाल, कृर्ति लाल एवं प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन पृथ्वी सिंह रावत ने किया।

Admin