KVS-NVS भर्ती 2025 : 14,967 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, आवेदन शुरू!

KVS-NVS भर्ती 2025 : 14,967 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, आवेदन शुरू!

दिनांक : 2025-11-19 15:19:00

सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) के लिए संयुक्त भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 14,967 पदों पर शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी। यह मौका उन लाखों उम्मीदवारों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो लंबे समय से स्थायी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।

भर्ती का दायरा: हर योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए खुला द्वार

इस बार की भर्ती का स्केल बेहद बड़ा है। केवीएस में 9,126 पद (जिनमें 7,963 शिक्षण और 1,163 गैर-शिक्षण) जबकि एनवीएस में 5,841 पद भरे जाएंगे। पदों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), प्राइमरी टीचर (पीआरटी), लाइब्रेरियन, असिस्टेंट कमिश्नर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, क्लर्क, लैब अटेंडेंट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) जैसे विविध पद शामिल हैं। हर श्रेणी, हर विषय और हर योग्यता के उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा, चाहे वे 10वीं पास हों या पोस्ट ग्रेजुएट।

शिक्षण पदों के लिए बीएड और सीटीईटी पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी। टीजीटी के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बीएड और सीटीईटी पेपर-2 अनिवार्य है, जबकि पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड जरूरी। प्राइमरी टीचर (पीआरटी) के लिए 12वीं पास के साथ डीएलएड/बीटीसी और सीटीईटी पेपर-1 पास होना चाहिए। प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल जैसे वरिष्ठ पदों के लिए मास्टर्स डिग्री, बीएड और 9-12 वर्ष का अनुभव मांगा गया है। गैर-शिक्षण पदों के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा पद के अनुसार 18-50 वर्ष तक है, जिसमें सरकारी नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क: श्रेणी के अनुसार भिन्न

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा और यह पद तथा श्रेणी पर निर्भर करता है:

  • प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, असिस्टेंट कमिश्नर: सामान्य/ओबीसी के लिए ₹2,800; एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए ₹500; महिलाओं के लिए छूट।
  • पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी: सामान्य/ओबीसी के लिए ₹2,000; एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए ₹500।
  • गैर-शिक्षण पद (क्लर्क, स्टेनो, लैब अटेंडेंट): सामान्य/ओबीसी के लिए ₹1,700; एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए ₹500।
  • यदि उम्मीदवार एक ही पद के लिए केवीएस और एनवीएस दोनों में आवेदन करते हैं, तो शुल्क केवल एक बार जमा करना होगा।

चयन प्रक्रिया: पारदर्शी और बहु-चरणीय

चयन पूरी तरह पारदर्शी होगा। अधिकांश पदों के लिए टियर-1 (लिखित परीक्षा: 100 प्रश्न, 300 अंक, 2 घंटे; विषय: रीजनिंग, मैथ्स, जीके, इंग्लिश, कंप्यूटर, भाषा) और टियर-2 (70 प्रश्न: 60 ऑब्जेक्टिव + 10 सब्जेक्टिव, 100 अंक, 2.5 घंटे) परीक्षाओं के आधार पर मेरिट बनेगी। वरिष्ठ पदों के लिए इंटरव्यू (100 अंक) और स्किल टेस्ट भी होगा। अंतिम मेरिट टियर-2 (85%) और इंटरव्यू (15%) पर आधारित होगी। दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा अनिवार्य है।

नोट: सीटीईटी अपीयरिंग उम्मीदवारों को अनुमति नहीं है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि केवल आधिकारिक साइट्स से जानकारी लें, क्योंकि फर्जी लिंक्स का खतरा रहता है। योग्य उम्मीदवार जल्द आवेदन करें, क्योंकि पद सीमित हैं! अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।

आवेदन कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  • आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है। आसान प्रक्रिया के लिए ये कदम फॉलो करें:
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in।
  • ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में ‘केवीएस/एनवीएस 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करें (मोबाइल नंबर/ईमेल से ओटीपी वेरिफिकेशन)।
  • लॉगिन के बाद फॉर्म भरें: व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, श्रेणी आदि।
  • फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण-पत्र अपलोड करें (निर्धारित साइज में)।
  • शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • प्रिंटआउट डाउनलोड करें।

Admin