लक्ष्मणझूला पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत रामझूला पर चलाया हस्ताक्षर अभियान, स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने जताई प्रतिबद्धता

लक्ष्मणझूला पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत रामझूला पर चलाया हस्ताक्षर अभियान, स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने जताई प्रतिबद्धता

दिनांक : 2025-06-29 23:58:00

लक्ष्मणझूला : नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत, पौड़ी पुलिस मादक पदार्थों के विरुद्ध अपनी सक्रियता बनाए हुए है। इसी क्रम में, थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत रामझूला चौकी पर एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर अभियान और जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों, संभ्रांत व्यक्तियों, यात्रियों और पर्यटकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था।

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स पखवाड़ा मनाने और मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी निर्देश के पालन में, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला, संतोष पैथवाल, ने रामझूला चौकी पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया।

संगोष्ठी के दौरान, थानाध्यक्ष पैथवाल ने उपस्थित लोगों को नशे की लत से होने वाले गंभीर सामाजिक और व्यक्तिगत नुकसानों से अवगत कराया। उन्होंने नशे के विरुद्ध लड़ाई में समाज की भागीदारी के महत्व पर बल दिया और सभी को जागरूक फैलाने वाले पम्पलेट भी वितरित किए। संगोष्ठी के समापन के पश्चात, एक नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में यात्रियों और पर्यटकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किए।

इस हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, ने किया। उन्होंने भी उपस्थित जनसमूह को नशे के विरुद्ध जागरूक किया और इसके उन्मूलन में पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने लक्ष्मणझूला पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना की। उनका मानना है कि इस प्रकार के अभियानों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी।

जागरूकता संगोष्ठी और हस्ताक्षर अभियान में नारायण सिंह रावत, स्वर्गाश्रम के मैनेजर सेवानिवृत्त कर्नल वी वी के श्रीवास्तव, गौरव अग्रवाल, मिंटू राणा, विजय दीक्षित, कमल जोशी और विनीता नौटियाल के साथ-साथ चौकी प्रभारी रामझूला उपनिरीक्षक उत्तम रमोला, हेड कांस्टेबल सुनील राठी, राजीव कवि, देवेश और विमल बिष्ट सहित कई पुलिसकर्मी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Admin