रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोकजात मेले का आगाज

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोकजात मेले का आगाज

दिनांक : 2025-08-14 20:05:00

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले नंदानगर ब्लॉक के मां नंदादेवी सिद्धपीठ कुरूड़ से आगामी 16 अगस्त से शुरू होने वाले नंदा लोकजात यात्रा के उपलक्ष में गुरूवार से कुरूड में तीन दिवसीय लोकजात सांस्कृतिक मेले का आगाज हो गया है। तीन दिवसीय कोकजात सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेले का उद्घाटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुखवीर सिंह रौतेला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर शिक्षण संस्थाओं के साथ ही महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने आगामी 16 अगस्त से आयोजित होने वाले नंदादेवी लोकजात को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी के सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने के साथ ही कुरूड सिद्धपीठ को पर्यटन के मानचित्र पर दर्ज करने के आश्वासन से क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है और जनता इसके लिए उनका आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में नंदादेवी की राजजात होनी है इसके लिए भी सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। मेले के शुभारंभ पर प्राथमिक विद्यालय कुरुड,़ सरस्वती शिशु मंदिर नंदानगर, हिमालय उदय चिल्ड्रन अकादमी, राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज कुंडबगड, हाई स्कूल सुंग ल्वाणी, प्राथमिक विद्यालय मथकोट, कुमजुग, प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल कुमजुग ने लोकगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर कुरूड की नव निर्वाचित प्रधान हेमा देवी, बधाण के मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेश गौड़, महिपाल सिंह रावत,  धनीराम राम गौड़ , पारेश्वर गौड़, अशोक प्रसाद गौड़, पूर्व प्रधान रेखा गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता शिवलाल स्नेही, राजेश गौड़, सत्य प्रसाद गौड़ ,राकेश गौड, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद गौड़ आदि मौजूद रहे।

 

Admin