पेयजल कल्लत से जूझ रहा है मेहलचौरी

पेयजल कल्लत से जूझ रहा है मेहलचौरी

दिनांक : 2025-10-17 22:01:00

गैरसैंण। मेहलचौरी कस्बे के मल्ली बाजार क्षेत्र में गत एक सप्ताह से पेयजल की भारी किल्लत के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह रावत और पूर्व प्रधान बलवीर मेहरा ने कहा आए दिन मेहलचौरी के मल्ली बाजार दुकान तथा आवासीय क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सप्ताह भर तक ठप्प हो जाती है, विभाग से कई बार समस्या के समाधान के लिए उपभोक्ता गुहार लगा चुके हैं लेकिन हर बार कई दिनों तक उनकी समस्या की अनसुनी की जाती है। पूर्व ब्लॉक जेष्ठ उपप्रमुख अवतार नेगी तथा कनिष्ठ प्रमुख प्रेम संगेला ने कहा मेहलचौरी से लगभग आठ किमी दूर झिरकोटी गधेरे में प्रयाप्त पेयजल उपलब्ध है लेकिन लापरवाही और असंतुलित जल आपूर्ति वितरण के कारण ही उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

उन्होंने जल संस्थान से शीघ्र पेयजल मुहैया कराने की मांग करते हुए कहा हर घर नल और नल में जल योजना व सन् 2007 में बनी दोनों योजनाओं पर पानी का संतुलित व सुचारू रूप से आपूति की जाय। जल संस्थान के अवल अभियंता अभिषेक कपटियाल ने कहा शुक्रवार तक पानी हर हाल में आपूर्ति कर दी जाएगी। व्यापारी तथा मेहलचौरी मेला कमेटी के जीतेंद्र मेहरा ने कहा 27 अक्टूबर से मेहलचौरी में किसान मेला का आयोजन तय है। इसलिए प्रयाप्त मात्र में जलापूर्ति होनी आवश्यक है। अन्यथा उपभोक्ताओं को मेला पूर्व आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।

Admin