देसंविवि और एमजीकेवीपी वाराणसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

देसंविवि और एमजीकेवीपी वाराणसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

दिनांक : 2025-08-19 15:41:00

हरिद्वार : मानसिक स्वास्थ्य, संगीत चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक कल्याण और समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता एमजीकेवीपी के संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं अनुसंधान केंद्र, मनोविज्ञान विभाग और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षिक प्रभागों के बीच आपसी सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस ज्ञापन पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या तथा एमटीसीआरसी, एमजीकेवीपी के समन्वयक डॉ. दुर्गेश के. उपाध्याय ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस ज्ञापन के तहत संगीत चिकित्सा एवं वैज्ञानिक आध्यात्मिकता में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास, विशेषज्ञता, संसाधनों एवं शोध सामग्री का पारस्परिक आदान-प्रदान और कार्यशालाओं, संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों का संयुक्त आयोजन किया जायेगा। वहीं संकाय प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक सहयोग, संगीत-आधारित चिकित्सीय हस्तक्षेपों का विकास, संयुक्त प्रकाशन एवं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में सहभागिता पर कार्य होगा।  यह साझेदारी मानव कल्याण के लिए संगीत चिकित्सा और वैज्ञानिक आध्यात्मिकता को एकीकृत करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। दोनों संस्थान के प्रमुखों को विश्वास है कि यह सहयोग अनुसंधान, शिक्षण और सेवा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा

Admin