उत्तराखंड के तकनीकी भविष्य का शंखनाद : राजकीय पॉलिटेक्निक पित्थूवाला में रजत जयंती समारोह का किया भव्य समापन! तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने की छात्रों के नवाचार की सराहना

उत्तराखंड के तकनीकी भविष्य का शंखनाद : राजकीय पॉलिटेक्निक पित्थूवाला में रजत जयंती समारोह का किया भव्य समापन! तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने की छात्रों के नवाचार की सराहना

दिनांक : 2025-11-09 11:20:00

  • तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के समापन समारोह का भव्य आयोजन
  • उत्तराखंड के तकनीकी भविष्य का रोडमैप : राजकीय पॉलीटेक्निक पित्थूवाला में रजत जयंती समारोह का भव्य समापन

देहरादून : राजकीय पाॅलीटेक्निक पित्थूवाला, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के दो दिवसीय रजत जयंती वर्ष समारोह के दूसरे दिन तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के कर कमलों द्वारा किया गया तथा इस दौरान विशिष्ट अतिथि सचिव तकनीकी शिक्षा डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे।

समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का निदेशक प्राविधिक शिक्षा देशराज द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किये जाने के उपरान्त मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक देहरादून की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वन्दना, मनमोहक स्वागत गान एवं रंगारंग सामूहिक नृत्य भी इस अवसर पर प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा उत्तराखण्ड के शहीदों एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को इस पर अमल करना जरूरी है कि छात्रों को तकनीकी शिक्षा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके क्योंकि तकनीकी क्रांति के द्वारा ही हमारा देश आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी देश बनेगा तथा विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा हो सकेगा। राज्य स्थापना के बाद से इन 25 वर्षों में राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद््देश्य से कई तकनीकी शिक्षण संस्थान खोले गये हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा तकनीकी संस्थाओं में मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए लगभग 500 करोड़ के निवेश द्वारा विविध निर्माण कार्य किये गये हैं। राज्य की औद्यौगिक नीति के कारण Industry Institute Interaction के तहत तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कई एमओयू भी सम्पादित किये गये हैं। आज इस राज्य के तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों को बहुप्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में आधुनिक तकनीकियों में प्रशिक्षित किया जा रहा है और उद्योगों की नवीनतम तकनीकी मांगों के अनुरूप इमर्जिंग टेक्नोलाॅजी में भी नये पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में कुलसचिव वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय डाॅ. राजेश उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया गया कि रजत जयंती वर्ष समारोह में राज्य के पाॅलीटेक्निकों तथा इंजीनियरिंग काॅलेजों के छात्रों को समाहित करके राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए म्यूजिकल बैंड प्रतियोगिता तथा तकनीकी नवाचार के उद्देश्य से IOT, AI तथा Coding की तकनीक आधारित हैकाथाॅन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से प्रेरित होकर उनके मार्गदर्शन को अमल में लाकर हम सभी लोग निरन्तर इस प्रकार से प्रयासरत हैं कि इस राज्य के तकनीकी संस्थानों के छात्रों का समग्र रूप से तकनीकी विकास हो सके।

07 नवम्बर 2025 को राजकीय पाॅलीटेक्निक पित्थूवाला, देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य भर के विभिन्न पाॅलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं में नवाचार तथा बौद्धिक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किये गये हैकाथाॅन प्रतियोगिता के माध्यम से हैकाथाॅन माॅडलों की प्रदर्शनी हेतु लगाये गये स्टाॅलों का अवलोकन भी तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल एवं सचिव तकनीकी शिक्षा डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा IOT, AI तथा Coding पर आधारित स्मार्ट एजूकेशन, साइबर सिक्योरिटी, मल्टी डिसीप्लीनरी, कृषि, हेल्थकेयर, ऊर्जा तथा पर्यावरण के क्षेत्रों के विभिन्न विषयों पर अपने-अपने प्रोजेक्ट माॅडलों की लाइव प्रदर्शनी भी प्रस्तुत की गयी। इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित क्विज ग्रैंड फिनाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का अपनी उपस्थिति द्वारा उत्साहवर्धन भी किया गया तथा इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों की म्यूजिकल बैंड प्रस्तुति का लुत्फ लिया गया।

समापन समारोह के दिन आयोजित हैकाथाॅन प्रतियोगिता में राजकीय पाॅलीटेक्निक काशीपुर के ओम पाण्डे एण्ड ग्रुप प्रथम स्थान, राजकीय पाॅलीटेक्निक नैनीताल के संजय सिंह रावत एण्ड ग्रुप द्वितीय स्थान तथा राजकीय पाॅलीटेक्निक श्रीनगर गढवाल के अनुज कुमार एण्ड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे।

स्केचिंग सोलो में राजकीय पाॅलीटेक्निक पाबौ के हेमन्त सिंह प्रथम स्थान, राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक देहरादून के कुमकुम परमार द्वितीय स्थान, तथा राजकीय पाॅलीटेक्निक बाजपुर के शिफा सिरीन एवं राजकीय पाॅलीटेक्निक लोहाघाट के हर्षित ओली संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

सिंगिंग सोलो में के.एल.पी. रूड़की की अंशिका प्रथम स्थान, शिवालिक काॅलेज ऑफ इंजी0 कीे अदिति द्वितीय स्थान, तथा राजकीय पाॅलीटेक्निक रूद्रप्रयाग के नवल किशोर तृतीय स्थान पर रहे।

क्विज़ ग्रैंड फिनाले में राजकीय पाॅलीटेक्निक उत्तरकाशी के सुयश कुमाई एवं अनुज पंवार प्रथम स्थान, राजकीय पाॅलीटेक्निक लोहाघाट के कमल भट्ट और तरूण पंत द्वितीय स्थान, तथा जे0बी0आई0टी0 देहरादून के ठाकुर नीलमणि सिंह प्रिंसराज तृतीय स्थान पर रहे। डान्सिंग में राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक देहरादून की सानिया एण्ड ग्रुप प्रथम स्थान, बी0टी0के0आई0टी0 द्वाराहाट कीे किरन काण्डपाल एण्ड ग्रुप द्वितीय स्थान, तथा राजकीय पाॅलीटेक्निक काशीपुर की संस्कृति मिश्रा एण्ड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद डाॅ. मुकेश पाण्डेय, संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा आलोक मिश्रा व संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा देवेन्द्र गिरी, उपनिदेशक प्राविधिक शिक्षा एमके कन्याल, निदेशक नन्हीं परी सीमान्त इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी पिथौरागढ़ प्रो. अजीत सिंह, निदेशक इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी गोपेश्वर डाॅ. अमित अग्रवाल, निदेशक बिपिन त्रिपाठी कुमाऊँ इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी द्वाराहाट डाॅ. संतोष कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक देहरादून अवनीश जैन, प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक पोखरी दिनेश कन्जोलिया एवं अन्य राजकीय पाॅलीटेक्निक संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ विभिन्न अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Admin