नाबालिक छेड़छाड़ करने वाला आर्मी मैन गिरफ्तार

नाबालिक छेड़छाड़ करने वाला आर्मी मैन गिरफ्तार

दिनांक : 2025-10-07 00:54:00

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली में नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में सेना कैंटीन के हवलदार के विरुद्ध त्वरित विधिक कार्रवाई करते हुए पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना थराली में बाल यौन अपराध से संबंधित एक मामला प्रकाश में आया है। इसमें पीड़िता के परिजनों ने थाना में तहरीर दी कि गई जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ आर्मी कैंटीन थराली में कार्यरत एक हवलदार की ओर से गलत नियत से अनुचित आचरण और छेड़छाड़ की गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। थाना थराली पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्मी कैंटीन थराली में तैनात हवलदार रविन्द्र कुमार नाथ   को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विवेचना उप निरीक्षक सुधा बिष्ट को सौंपी गई है। विवेचक की ओर से साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत कराया जा रहा है।

Admin