मेरा सौभाग्य मुझे आज पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला :- जेपी नड्डा

मेरा सौभाग्य मुझे आज पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला :- जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज अपने दौरे के दूसरे दिन पूर्व सैनिकों के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केदींय राज्यमंत्री अजय भट्ट समेत कई मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन की ओर से जेपी नड्डा और अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड में कोई भी कार्यक्रम पूर्व सैनिकों के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसके हर गांव का आदमी भारतीय सेना में हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया है। उत्तराखंड में सड़क पर अच्छा काम हो रहा है। राज्य में विकास का काम तेजी से हो रहा है। वॉर ममोरियल बनाकर सैनिकों का सम्मान हुआ है।  जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला। सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता ही है। लेकिन इन वीरों को कितना भी सम्मान दिया जाए वो कम पड़ेगा।

Admin