अब घर बैठे ऑनलाइन बनेंगे राशन कार्ड
दिनांक : 2025-12-09 17:55:00
देहरादून : प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया नए साल से पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगी। साथ ही राशन विक्रेताओं का भुगतान और बिलिंग सिस्टम भी डिजिटल किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राशन कार्ड बनाने में आने वाली शिकायतों और विसंगतियों को दूर करने के लिए आवेदन से लेकर सत्यापन तक सब कुछ ऑनलाइन होगा। उन्होंने कहा कि नया राशन कार्ड बनाते समय सिर्फ आवेदन की तारीख को आधार नहीं बनाया जाए, बल्कि सबसे ज्यादा जरूरतमंद को प्राथमिकता दी जाए। विकलांग, तलाकशुदा, परित्यक्ता, अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सबसे पहले राशन कार्ड जारी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि राशन डीलरों का मई तक का लाभांश सभी जनपदों में दे दिया गया है और जून-जुलाई-अगस्त का तीन महीने का बकाया लाभांश अगले 2-3 दिन में उनके खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
धान खरीद के मामले में रेखा आर्या ने कहा कि इस साल केंद्र के लक्ष्य के मुकाबले 98% धान की खरीद हो चुकी है। शेष किसानों की फसल भी MSP पर खरीदने के लिए केंद्र सरकार से लक्ष्य बढ़ाने का अनुरोध किया जा रहा है।
बैठक में खाद्य सचिव एल फैनई, खाद्य आयुक्त रणवीर सिंह चौहान, अपर आयुक्त पीएस पांगती तथा राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधार बृजवासी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

