देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने 46 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया

देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने 46 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया

दिनांक : 2025-12-09 21:42:00

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और शहर को बड़ी सौगात देते हुए कुल 46 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार देहरादून को विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शहर में निम्नलिखित प्रमुख योजनाओं के तहत तेजी से कार्य हो रहा है :

  • स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन)
  • स्मार्ट सिटी मिशन
  • अमृत मिशन 2.0
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
  • ओडीएफ++ एवं खुले में शौच मुक्त अभियान
  • लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट
  • रिन्यू रिस्पना अभियान
  • नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP)

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत देहरादून में 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएँ चल रही हैं। इनमें आधुनिक मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 35 नए पार्क, केदारपुरम में योगा थीम आधारित सबसे बड़ा पार्क, वीर स्मृति पार्क, 50 हजार वर्ग मीटर से अधिक हरित क्षेत्र, 30 इलेक्ट्रिक बसें, 11 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, रिस्पना-बिंदाल पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड तथा भूमिगत पार्किंग शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निम्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया :

  1. किरसाली चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग सड़क-फुटपाथ विकास एवं सौंदर्यीकरण – ₹264.21 लाख
  2. मोथरोवाला में गैस आधारित पशु शवदाह गृह – ₹147.89 लाख
  3. कैनाल रोड (लक्जूरिया फार्म से अजंता होटल) सड़क-फुटपाथ एवं ग्रीनरी – ₹247.58 लाख
  4. कुठाल गेट से राजपुर चौक सड़क-फुटपाथ एवं सौंदर्यीकरण – ₹257.67 लाख
  5. घंटाघर से आरटीओ चौक सड़क-फुटपाथ – ₹165.84 लाख
  6. घंटाघर से यमुना कॉलोनी सड़क-फुटपाथ – ₹193.11 लाख
  7. विवेकानंद चौक से कुठाल गेट सड़क-फुटपाथ – ₹234.79 लाख

लोकार्पण की गई प्रमुख परियोजनाएँ :

  • मैकेनाइज्ड स्मार्ट कार पार्किंग – ₹3.29 करोड़
  • राजपुर रोड पार्किंग – ₹1.00 करोड़
  • धोरण में मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन – ₹6.29 करोड़
  • आईटी पार्क रोड (वार्ड-60) में पार्क विकास – ₹116.75 लाख
  • नगर निगम की कॉफी टेबल बुक, डायरी व ई-ऑफिस का भी अनावरण किया गया।

कार्यक्रम में मेयर सौरभ थपलियाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, नगर आयुक्त नमामि बंसल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Admin