उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक माह का शीतकालीन अवकाश घोषित….

उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक माह का शीतकालीन अवकाश घोषित….

नैनीताल-  उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में एक माह शीत अवकाश घोषित हो गया है ।

उक्त जानकारी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से प्राप्त हुई।
हाईकोर्ट अवकाश की अवधि में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिये एकलपीठ बैठेगी ।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कलेंडर 2022 में शीत अवकाश 17 जनवरी से 11 फरवरी तक दिया गया है।

इस क्रम में पहले हफ्ते न्यायमूर्ति आर सी खुल्बे,द्वितीय हफ्ते न्यायमूर्ति एन एस धानिक,तीसरे हफ्ते न्यायमूर्ति आलोक वर्मा व अंतिम हफ्ते न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की पीठ वादों की सुनवाई करेगी।

Admin