पौड़ी गढ़वाल: आतंक का पर्याय बने नरभक्षी गुलदार को वन विभाग ने मार गिराया, सीएम धामी के सख्त निर्देशों का तुरंत पालन
दिनांक : 2025-12-11 23:01:00
पौड़ी : पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक अंतर्गत गजेल्ड (गजल्ड) गांव और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से दहशत फैला रहे नरभक्षी गुलदार को आखिरकार वन विभाग की विशेष टीम ने ढेर कर दिया। यह गुलदार पिछले कुछ दिनों में कई लोगों पर हमला कर चुका था, जिसमें कुछ घटनाएं घातक भी साबित हुई थीं।
मामला सामने आते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया और वन विभाग को तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने स्पष्ट कहा था कि ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदेश के चुनिंदा शूटर्स की विशेष टीम को मौके पर रवाना किया। टीम में डीएफओ पौड़ी स्वाती भदौरिया के नेतृत्व में रेंज अधिकारी, वन कर्मी और शूटर्स शामिल थे। लगातार ट्रैकिंग, कैमरा ट्रैप, ड्रोन सर्विलांस और स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर गुलदार की लोकेशन तय की गई।
आज सुबह करीब 7 बजे गजेल्ड गांव के जंगल में विशेष टीम ने नरभक्षी गुलदार को सफलतापूर्वक मार गिराया। पोस्टमार्टम के बाद गुलदार के पंजे और दांतों की जांच से इसकी नरभक्षी प्रवृत्ति की पुष्टि की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुलदार को ढेर करने पर वन विभाग और पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार गांव-गांव तक सुरक्षा पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन को और मजबूत किया जाएगा।”
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में अकेले न जाएं, बच्चों को स्कूल जाते-आते समय साथ रखें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें। प्रभावित परिवारों को नियमानुसार राहत राशि भी शीघ्र प्रदान की जाएगी।

