जड़ी बूटी दिवस पर किया पौधरोपण

जड़ी बूटी दिवस पर किया पौधरोपण

दिनांक : 2025-08-04 17:09:00

 
कोटद्वार । पतंजलि योग पीठ के अध्यक्ष आचार्य बाल कृष्ण के जन्म दिवस एवं जड़ी बूटी दिवस पर पौधरोपण किया गया। ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की ओर से कण्वाश्रम में पीपल, बरगद एवं नीम के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समिति संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने कहा कि पौधरोपण असल देव अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष मनमोहन काला व संगठन मंत्री नंदन सिंह नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Admin