अवैध मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिकों पर पुलिस व ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 मेडिकल स्टोर सील

अवैध मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिकों पर पुलिस व ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 मेडिकल स्टोर सील

दिनांक : 2025-12-10 23:05:00

हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों पर कड़ी रोक लगाने के अभियान के तहत आज 10 दिसंबर 2025 को हरिद्वार पुलिस और ड्रग विभाग ने बड़ी संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई थाना सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में चलाए गए विशेष ऑपरेशन के तहत की गई।

थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत रावली महदूद में सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान, रावली महदूद के कुल 12 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया है। इसके अलावा, कुछ मेडिकल स्टोर्स उक्त कार्यवाही की भनक होने पर फरार हो गए थे, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में कुल 12 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया गया है। इसके अलावा, कुछ मेडिकल स्टोर्स जो इस कार्रवाई की भनक लगने पर फरार हो गए थे, उनके खिलाफ भी आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार पुलिस और ड्रग विभाग की इस कार्रवाई से अवैध मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिक संचालकों में अफरा तफरी मच गई है। यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

 

Admin