भूमि संबंधी लंबित मामलों का त्वरित करें निस्तारण – डीएम गौरव कुमार

भूमि संबंधी लंबित मामलों का त्वरित करें निस्तारण – डीएम गौरव कुमार

दिनांक : 2025-11-28 23:31:00

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बीआरओ, एनएचआईडीसीएल, एवं रेलवे परियोजना की समीक्षा बैठक में भूमि से संबंधित लंबित प्रकरणों को त्वरित निस्तारित करने करने को कहा। जिससे योजनाओं के अवशेष कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके।

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने एनएचआईडीसीएल, बीआरओ तथा रेल विकास निगम से संबधित भूमि अधिग्रहण, वन भूमि एवं सिविल भूमि हस्तांतरण, सड़क चौडीकरण के लंबित प्रकरणों को लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए योजनाओं के अवशेष कार्यो को जल्द किया जा सके। उन्होंने आर्बिट्रेशन वाले लंबित प्रकरणों में दिए गए निर्णयों के अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि तहसील से समन्वय करते हुए म्यूटेशन से संबधित प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नन्दप्रयाग से चमोली के मध्य चमोली के पास (चाड़ा) में सड़क चौडीकरण के शेष कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को एसडीएम से समन्वय कर सड़क चौडीकरण का कार्य किया जाए। सड़क कटिंग से यातायात प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने डम्पिंग जॉन पर सुरक्षा दीवार बनाने और समतल करनें के निर्देश दिये ।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, बीआरओ से मेजर प्रतीक काले, बदीनाथ वन प्रभाग के एसडीओं जुगल किशोर, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के एसडीओ मोहन सिंह एवं ऑनलाईन वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय एवं उपजिलाधिकारी जोशीमठ चन्द्रशेखर वशिष्ट एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Admin