ईरान में सुरक्षा स्थिति बिगड़ी, भारत ने नागरिकों को तत्काल बाहर निकलने की दी सलाह
दिनांक : 2026-01-15 00:16:00
नई दिल्ली। भारत सरकार ने बुधवार को ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह दी है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की एडवायजरी में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और क्षेत्रीय तनाव को कारण बताया गया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिक उपलब्ध परिवहन साधनों का इस्तेमाल कर जल्द से जल्द ईरान छोड़ें।

एडवायजरी में नागरिकों से सतर्क रहने, अशांत इलाकों से दूर रहने और ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहने की भी अपील की गई है। देश में हाल ही में विरोध प्रदर्शनों में 2,500 से अधिक लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं, जिससे सुरक्षा स्थिति और जटिल हो गई है।

