भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जल संरक्षण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विचार संगोष्ठी का आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जल संरक्षण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विचार संगोष्ठी का आयोजन

दिनांक : 2025-11-11 20:39:00

जयहरीखाल/पौड़ी : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल में “जल संरक्षण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन” विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. एल. आर. राजवंशी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में जल संरक्षण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्रों से इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आह्वान किया। संगोष्ठी में विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में वनस्पतिविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक (प्रभारी) डॉ. आर. के. द्विवेदी और भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. वसीम अहमद ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने “गंगा की स्वच्छता, हम सबकी जिम्मेदारी” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया।

इस अवसर पर प्रो. डॉ. मधवाल, डॉ. डी. सी. मिश्रा, डॉ. डी. सी. चौहान, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. वी. के. सैनी, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. आर. के. सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी वरुण कुमार द्वारा किया गया।

Admin