वृद्धजनों को मिलेगी निशुल्क आवासीय सुविधा

वृद्धजनों को मिलेगी निशुल्क आवासीय सुविधा

दिनांक : 2026-01-10 13:33:00

देहरादून। राजधानी देहरादून के रायवाला स्थित राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह का नियमित संचालन आगामी 15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए आवास, भोजन सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस वृद्ध आवास गृह में 25 वृद्ध एवं अशक्त व्यक्तियों को निशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन देहरादून एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धजनों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 7500351411 भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आवास से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा भोजन व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इसके तहत 15 जनवरी से वृद्ध आवास में निवास करने वाले सभी वृद्धजनों को निशुल्क, पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि भोजन व्यवस्था से संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक पांच वृद्धजनों का पंजीकरण हो चुका है, जो आवास गृह में रहने के लिए इच्छुक हैं। वर्तमान में इस आवास गृह में 25 वृद्धजनों के रहने की पूरी व्यवस्था की गई है, जहां उन्हें सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण प्रदान किया जाएगा।

Admin