मंगलवार रात तक हुई बर्फबारी.. बुधवार को मौसम ने दी रहता दिनभर खिली धूप
दिनांक : 2026-01-28 17:41:00
चमोली । जनपद में मंगलवार रात से शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा, जिससे बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी समेत पूरी नीति घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है। बद्रीनाथ धाम और विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में इस सीजन की दूसरी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है, जहां दो से ढाई फीट तक बर्फ जम चुकी है। हालांकि, इस बर्फबारी ने हनुमान चट्टी से आगे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया है और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं। अकेले औली में पिछले एक सप्ताह के भीतर 4000 से अधिक सैलानी पहुंच चुके हैं, जो वहां की मखमली बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों और फरवरी के पहले सप्ताह में भी भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, जिससे आगामी दिनों में यहां पर्यटकों की आमद और बढ़ने की उम्मीद है।
कारोबारियों में जगी नई उम्मीद: औली में सैलानियों की बढ़ी रौनक
दिसंबर और जनवरी के शुरुआती हफ्तों में सूखे के कारण पर्यटन कारोबार पर पड़ रही मार के बाद, अब हुई भारी बर्फबारी ने स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। पर्यटन कारोबारी विकेश डिमरी, अरविंद साह, मनीष रतूडी के अनुसार, नए साल की शुरुआत में हुई यह बर्फबारी एक सुखद संदेश है, जिससे अब औली में सैलानियों का तांता लगने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में भी पर्यटकों की आमद और बढ़ेगी, जिससे ठप पड़े पर्यटन व्यवसाय को एक नई गति मिलेगी।

