चमोली के 157 गांवों पर बर्फवारी का कहर

चमोली के 157 गांवों पर बर्फवारी का कहर

दिनांक : 2026-01-25 02:41:00

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के 157 गांव बर्फवारी की जद में आ गए हैं। इसके चलते ग्रामीणों का जीवन मुश्किलों में घिर गया है। बर्फवारी के चलते जिले की 9 सड़कें भी आवाजाही के लिए बाधित हुई हैं। शुक्रवार को बर्फवारी तथा बारिश के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों से सटे ग्रामीणों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि जनपद के 157 गांव बर्फवारी से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा कंट्रोल रूम को मिली सूचना के अनुसार इन गांवों में जबरदस्त बर्फवारी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में 9 सड़कें बर्फवारी के कारण आवाजाही के लिए अवरूद्ध हुई है। सड़कों से बर्फ को हटा कर आवाजाही के लिए सुचारू करने की कवायद जोरदार ढंग से चल रही है।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों से सटे गांवों के बर्फवारी की जद में आने से जनजीवन बेहाल हो गया है। खास कर पैदल रास्तों से ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है। पशुओं के लिए चारे का संकट भी खड़ा हो गया है। हालांकि उच्च हिमालयी क्षेत्र के लोग बर्फवारी की आशंका से पूर्व ही लकड़ी तथा चारे की व्यवस्था कर लेते है। यहां तक कि राशन आदि का भी भंडारण कर लेते हैं। बर्फवारी के असर आवाजाही पर पड़ता है। खबरें मिल रही है कि कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है। दावा किया जा रहा है बिजली की आपूर्ति को जल्द सुचारू कर दिया जाएगा।

Admin