एसपी अजय गणपति का नशे के विरूद्ध कड़ा प्रहार, थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से उगाई गई 60 नाली भूमि में भांग की खेती का किया गया विनिष्टीकरण

दिनांक : 2025-03-12 18:54:00
चम्पावत : पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में अवैध रूप से भांग की खेती करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा अवैध भांग की खेती का विनिष्टिकरण किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में आज 12 मार्च 2025 को जनपत चम्पावत के थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष थाना रीठासाहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गोल डांडा के तोक पलड़ा क्षेत्र में लगभग 60 नाली भूमि में अवैध रूप से उगाई जा रही भांग की खेती का विनिष्टीकरण कर 06 लोगों के विरूद्ध धारा 126/135 BNSS की कार्यवाही की गयी ।
सभी लोगों को नशे के दुष्परिणामो के बारे में जानकारी देते हुए भांग की खेती नहीं करने हेतु जागरूक किया गया तथा अवैध भाग की खेती करने वालों के संबंध में कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति भविष्य में भी इस तरह भांग की खेती करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट
- उपनिरीक्षक देवेन्द्र बिष्ट
- हे. कानि. राजेन्द्र प्रसाद
- कानि. संदीप बोहरा
- हो.गा. रामदयाल
- पीआरडी केडी भट्ट
- ग्राम चौकीदार विक्रम सिंह
- ग्राम चौकीदार मोहन सिंह
- ग्राम चौकीदार कुशल राम
One thought on “एसपी अजय गणपति का नशे के विरूद्ध कड़ा प्रहार, थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से उगाई गई 60 नाली भूमि में भांग की खेती का किया गया विनिष्टीकरण”
Comments are closed.