एसपी तृप्ति भट्ट का अपराधियों पर कड़ा प्रहार जारी, जीआरपी हरिद्वार ने चैन स्नेचिंग में बावरिया गैंग के सावन को किया गिरफ्तार

दिनांक : 2025-08-09 19:57:00
- एसपी तृप्ति भट्ट की अगुवाई मे जीआरपी ने बावरिया गैंग का अभियुक्त दबोचा
- चैन स्नेचिंग संबंधित 20000/ धनराशि बरामदगी सहित शातिर अपराधी गिरफ्तार
- मुखबिर तंत्र व एसओजी जीआरपी की मदद से मिली सफलता
- पुरानी दिल्ली मे जीरो FIR मे दर्ज हुआ था मुकदमा
हरिद्वार : एसपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार और एसओजी की संयुक्त टीम ने बावरिया गैंग के एक शातिर अपराधी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चैन स्नैचिंग से संबंधित 20,000 रुपये की बरामदगी हुई है। यह कार्रवाई मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई।
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार, यह मामला बेंगलुरु, कर्नाटक की एक महिला यात्री की शिकायत से जुड़ा है। उनकी तहरीर पर पुरानी दिल्ली जीआरपी थाने में एक जीरो एफआईआर (मु0अ0सं0 ZERO FIR- 197/2025 धारा-303(2) BNS) अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई थी। चूँकि घटना हरिद्वार रेलवे स्टेशन के क्षेत्र अंतर्गत हुई थी, इसलिए इस जीरो एफआईआर को जीआरपी हरिद्वार स्थानांतरित कर दिया गया, जहाँ इसे मु0अ0सं0-62/25, धारा-303(2) BNS के तहत पुनः पंजीकृत किया गया।
एसपी जीआरपी के निर्देश पर टीम का गठन
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जीआरपी तृप्ति भट्ट के विशेष निर्देश पर, थाना अध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार और एसओजी जीआरपी की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम को चोरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया था।
मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी से मिली सफलता
गठित संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया और अपने सक्रिय मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचनाओं पर प्रभावी ढंग से कार्य किया। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, 07 अगस्त 2025 को टीम ने अभियुक्त सावन पुत्र श्रवण कुमार, निवासी ग्राम खानपुर कला, थाना झिंझाना, जिला शामली, उत्तर प्रदेश (उम्र- 28 वर्ष) को रामपुरी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया।
मुकदमा वादिया निवासी-R/O बैंगलोर, कर्नाटक की तहरीर के आधार पर जीआरपी पुरानी दिल्ली पर मु0अ0सं0 ZERO FIR- 197/2025 धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटनास्थल रेलवे स्टेशन हरिद्वार के क्षेत्रान्तर्गत होने के कारण उक्त ZERO FIR थाना जीआरपी हरिद्वार को प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0-62/25, धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
वाकयात से उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देशानुसार थाना स्तर पर थाना अध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार एवं SOG जीआरपी की संयुक्त टीम गठित करते हुए उक्त घटना को अंजाम देने वाले चोरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में गठित संयुक्त टीम के द्वारा सीसीटीवी अवलोकन एवं मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना पर प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए 07 अगस्त 2025 को अभियुक्त सावन पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम खानपुर कला थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र – 28 वर्ष को मुकदमा संबंधित 20000/-रु धनराशि सहित अंतर्गत धारा 304(२) 317(2) 3(5)bns मे रामपुरी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं
गिरफ्तार अभियुक्त
- अभियुक्त सावन पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम खानपुर कला थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 28
वांछित अभियुक्त
- अभियुक्त विकास पुत्र साधुराम निवासी ग्राम खानपुर कला थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 28
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक अनुज सिंह, थाना जीआरपी हरिद्वार
- उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
- हेड कांस्टेबल करुणेश कुमार SOG जीआरपी हरिद्वार
- हेड कांस्टेबल दीपक चौधरी SOG जीआरपी हरिद्वार
- कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार