महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना जयंती समारोह
दिनांक : 2025-11-10 23:58:00
पोखरी (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में उत्तराखंड राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह धूमधाम सें मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की लोक कला, लोक नृत्य और लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। छात्रा आंचल ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सामूहिक और एकल नृत्य प्रस्तुत किए। इनमें लक्ष्मी, सृष्टि, कशिश, विभूति, मानसी, हिमानी, दीपा और अन्य की शानदार प्रस्तुति से लोग अभिभूत हो उठे। बारहमासा, पावन मेरो उत्तराखण्ड और ठंडो रे ठंडो मेरा पहाड़े की हवा भी ठंडी जैसे गीतों से माहौल ने लोगों में उत्साह भरा। इस मौके पर निबंध, स्वरचित कविता वाचन, वाद-विवाद, पोस्टर, स्लोगन और ऐपण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने कहा कि महाविद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. रीठा शर्मा ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन और विकास के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा कर महाविद्यालय के विकास के लिए छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। डा. नंदकिशोर चमोला ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर समारोह का आगाज किया। छात्र संघ अध्यक्ष आकाश चमोला ने उत्तराखंड के विकास की दिशा पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से संस्कारित होने का आह्वान किया। पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के सदस्य सूरज खत्री ने उत्तराखंड के आंदोलनकारियों और वीर शहीदों के योगदान को उल्लेखनीय बताया। डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन पर जन कवि गिर्दा की कविताओं के माध्यम से राज्य की अस्मिता और गौरव पर रोशनी डाली। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में अब्बल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
