गौचर मेले की तैयारियों को प्रशासन ने कसी कमर
दिनांक : 2025-11-11 23:51:00
गोपेश्वर (चमोली)। आगामी 14 नवंबर से शुरू होने वाले राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की तैयारियों को लेकर चमोली जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमरकश ली है। इसके चलते जिलाधिकारी गौरव कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने गौचर मेला तैयारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ तैयारियों का स्थली निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने बदरीनाथ हाईवे पर यातायात के सुचारू संचालन के लिए पुलिस को पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। उन्होंने मेले के दौरान वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी स्थान को चयनित कर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
डीएम व एसपी ने इस दौरान मुख्य पंडाल, प्रदर्शनी स्टॉल, प्रवेश एवं निकासी द्वारों की सुरक्षा और सुगमता का जायजा लिया। विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, और परिसर की साफ-सफाई के लिए टीमें तैनात करने के भी निर्देश दिए । संपूर्ण मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को सादे लिबास में तैनाती करने, पुलिसकर्मियों की निगरानी, और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैयार रखने को कहा।
एसपी पंवार ने कहा कि मेले में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मेले के दौरान सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। गौचर का यह मेला न केवल एक व्यापारिक केंद्र नहीं बल्कि यह उत्तराखंड के सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास का एक महत्वपूर्ण प्रतीक भी है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम सोहन सिंह रांगड़, पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा, कर्णप्रयाग के पालिकाध्यक्ष गणेश शाह, पुलिस प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
