भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना संघ का उद्देश्य – क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम

भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना संघ का उद्देश्य – क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम

दिनांक : 2026-01-10 18:11:00

मंगलौर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग एवं प्रारंभिक वर्ग ग्रीन हिल्स ग्लोबल एकेडमी, उदलहेड़ी (मंगलौर) में 2 से 10 जनवरी तक आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण वर्ग वर्ग कार्यवाह सतीश कुमार एवं अमित कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य वक्ता पदम जी (क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख) ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं कौन हूँ, मेरा कार्य क्या है, कैसे करना है और कार्य पद्धति क्या है—इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए यह प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया।” उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य भारत माता को परम वैभव पर पहुँचाना है, जिसके लिए सर्वगुण सम्पन्न व्यक्तित्व का निर्माण आवश्यक है।

पदम जी ने कहा कि जब सुसंस्कृत व्यक्ति से परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण होगा, तभी भारतीय संस्कृति की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा के माध्यम से विश्व में शांति स्थापित हो सकेगी। उन्होंने भारतीय जीवन मूल्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि चींटी को आटा देना, सर्प को दूध पिलाना, गाय, वृक्ष, नदी और पर्वत की पूजा सह-अस्तित्व और कृतज्ञता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि हिंदू जीवन एक पद्धति है, जिसकी रक्षा के लिए हरिकृष्ण राय तथा गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने बलिदान दिया। उन्होंने रामसेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान का उदाहरण देते हुए कहा कि देश, धर्म और संस्कृति के सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

मुख्य वक्ता ने सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्यों को जीवन के आचरण में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संघ शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला एवं सामाजिक परिवर्तन का आधार है और स्वयंसेवक इस तीर्थ प्रसाद रूपी शाखा को अपने गाँव-गाँव तक ले जाएँ।

प्रशिक्षण वर्ग के दौरान स्वयंसेवकों ने शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक, नैतिक एवं चारित्रिक विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों को निर्धारित दिनचर्या एवं अनुशासन में रहकर आत्मसात किया। वर्ग पालक जितेन्द्र (जिला प्रचारक) के दिशा-निर्देश में इस प्रशिक्षण वर्ग में 212 स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया।

Admin