सिद्ध पीठ प्राचीन श्री शिव मंन्दिर धर्मपुर चौक के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन, पूज्य मारुतिनंदनाचार्य जी ने सुनाए परिक्षित-सुखदेव सहित कई पौराणिक प्रसंग

सिद्ध पीठ प्राचीन श्री शिव मंन्दिर धर्मपुर चौक के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन, पूज्य मारुतिनंदनाचार्य जी ने सुनाए परिक्षित-सुखदेव सहित कई पौराणिक प्रसंग

दिनांक : 2025-08-14 19:12:00

देहरादून : सिद्ध पीठ प्राचीन श्री शिव मंन्दिर धर्मपुर चौक देहरादून में वार्षिक उत्सव के उपल्क्ष्य में श्रीमद्‌भागवत् सप्ताह ज्ञान का द्वितीय दिवस शुभारंभ विश्व विख्यात आचार्य पीठ भागवत पीठाधीश्वर (वृंदावन धाम) से पधारे भागवत प्रभाकर पूज्य मारुतिनंदनाचार्य श्रद्धेय वागीश जी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से भागवत माहात्म्य कथा भक्तों को बडी सरल ओर सरस भाव में श्रवण करायी।

श्रीम‌द्भ कथा में व्यास जी ने महापुराण के प्रसंग में भगवान कि स्तुति करने कि महिमा बताई, और राजा परिक्षित की जन्म की कथा एवं सुखदेव जी के जन्म की कथा श्रवण कराई, प्रसंग के अंतर्गत कौरव पाण्डवों का युद्ध भीष्म पितामाह की कथा एवं अर्जुन कृष्ण संवाद, विदुर मैत्रिक संवाद सृष्टि के वर्णन कि कथा वाराह अवतार रसातल से पृथ्वी को भूलोक में लाकर के स्थापना एवं सृष्टि का सृजन इत्यादी प्रसंग श्रवण कराया।

कार्यक्रम में उपस्थित युवराज श्रीधर आचार्य, भरत आचार्य, सुरेन्द्र शास्त्री, शिव स्वरूप नौटियाल एवं समिति के समस्त पदाधिकारी प्रधान देवेन्द्र अग्रवाल, सीता राम भट्ट, दिनेश चमोली, दीपक शर्मा, मदन हुरला, आत्मा राम शर्मा, जय प्रकाश बंसल, शरद शर्मा, प्रमोद शर्मा तथा सुनील कौशिक, सुचेत, सुरेन्द्र गुप्ता, रमन गुप्ता, मंजू, शर्मिला, अर्चना ठाकुर, अन्नू, संगीता खन्ना सुदेश आदि सम्मिलित हुए।

Admin