राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंडोली में गूंजा “गंगा उत्सव” का स्वर, बच्चों ने लिया स्वच्छ गंगा का संकल्प

राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंडोली में गूंजा “गंगा उत्सव” का स्वर, बच्चों ने लिया स्वच्छ गंगा का संकल्प

दिनांक : 2025-11-04 15:19:00

लैंसडाउन : राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खंडोली में “गंगा उत्सव” का आयोजन एक उल्लासपूर्ण एवं शैक्षणिक वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा को समर्पित था, जिसका प्रमुख उद्देश्य युवा पीढ़ी के मन में गंगा के प्रति सम्मान, स्नेह और स्वच्छता की भावना का बीजारोपण करना था।

कार्यक्रम के नोडल वरुण कुमार ने बच्चों को गंगा के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को “गंगा को माँ” कहने के पीछे के भावनात्मक और सामाजिक कारणों को सरल शब्दों में समझाया और गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने “स्वच्छ गंगा, सुंदर गंगा” जैसे विषयों पर अपनी कल्पनाशक्ति से अद्भुत चित्र बनाए। चित्रों के माध्यम से बच्चों ने एक स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त गंगा की कल्पना को कागज पर उतारा। कुछ मेधावी छात्र-छात्राओं ने “गंगा नदी क्यों है महान?” विषय पर अपने विचार रखे। उनके भाषणों में गंगा के प्रति गहरी लगन और जिम्मेदारी की भावना झलक रही थी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलशन कुमार, नंदकिशोर (बीआरसी) एवं अन्य शिक्षकों ने मिलकर प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें बच्चों ने विशेष रूप से अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई जिसमें छात्र श्रेयांश नेगी, रजत नेगी, अनन्य बिष्ट, अभय नेगी, आरुष बिष्ट, अनुभव, कार्तिक, अंशुल आदि उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम के माध्यम से गंगा स्वच्छता के संदेश को स्थानीय स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुँचाया जा सका। बच्चों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि गंगा के महत्व और उसे साफ रखने की जिम्मेदारी को गंभीरता से समझा। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्र और दिए गए भाषण स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि यह युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. वीके सैनी, डॉ. विनीता और अनुसेवक रूप सिंह जी उपस्थित रहे।

Admin