भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी लगाम, रिकवरी रेट हुई 98.81 प्रतिशत…

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी लगाम, रिकवरी रेट हुई 98.81 प्रतिशत…

साल 2020 से कोरोना महामारी वैश्विक रूप से गंभीर समस्या बनी हुई है। हालांकि हाल के दिनों में दुनियाभर में इसके संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी हुई है। भारत में भी कोरोना के मामले इस समय सबसे निचले स्तर पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार यानी आज कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं, ये जनवरी 2020 के बाद से सबसे कम हैं। बता दें कि जनवरी 2020 में केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पेश किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,431 है। वहीं, इस महामारी के कारण अब मरने वालों की संख्या 5,31,913 दर्ज की गई है। वहीं, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,94,599) दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि भारत में कोरोना रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही कोरोना से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।

 

Admin