वीडियो बनाकर युवक ने खुद को गोली मारी, BJP युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री को बताया जिम्मेदार
दिनांक : 2025-08-22 14:27:00
देहरादून : उत्तराखंड से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। डोईवाला के कोठारी मोहल्ला निवासी जितेंद्र नेगी ने श्रीनगर में खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें उसने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर करोड़ों रुपये की ठगी के गंभीर आरोप लगाए।

वायरल वीडियो में जितेंद्र नेगी ने दावा किया कि हिमांशु चमोली ने समय-समय पर लाखों रुपये के मोबाइल फोन अपनी पत्नी और भाई के नाम पर लिए, जमीन दिलाने के नाम पर बड़ी रकम ऐंठी और एक न्यूज पोर्टल शुरू करने का झांसा देकर भी उससे पैसे वसूले। कुल मिलाकर उसने 57 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप लगाया। रकम लौटाने से इनकार के बाद ही उसने आत्महत्या का कदम उठाने की बात कही।
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो को संज्ञान में लेते हुए हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया। श्रीनगर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
