अग्रिम आदेश तक पर्यटकों को फूलों की घाटी बंद

अग्रिम आदेश तक पर्यटकों को फूलों की घाटी बंद

दिनांक : 2025-08-06 23:31:00

गोपेश्वर (चमोली)। मौसम विज्ञान की ओर से चमोली जिले में जारी भारी बारिश की चेतावनी के बाद नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से फूलों की घाटी को पर्यटको की आवाजाही के लिए अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है।

नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क ज्योतिर्मठ के उप वन संरक्षक तरूण एस ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि मौसम विज्ञान की ओर से चमोली जिले में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसको देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्रिम आदेशों तक फूलों की घाटी को पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी घटना को टाला जा सके।

 

Admin