गांगोत्री में दर्दनाक हादसा, चट्टानी मलवा गिरने से महिला समेत 4 लोगों की मौत, CM धामी ने जताया दुःख….
गंगोत्री से लौटते समय दर्दनाक हादसा। मध्यप्रदेश इंदौर के थे तीर्थ यात्री।
गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 6 घायल हुए है।
जिनका नजदीकी अस्पताल भटवाड़ी में उपचार चल रहा है। इन तीनो वाहनों में 22 लोग सवार थे।