उत्तराखंड के 8.28 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 184.02 करोड़ की राशि का हस्तांतरण

उत्तराखंड के 8.28 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 184.02 करोड़ की राशि का हस्तांतरण

दिनांक : 2025-08-03 01:45:00

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की गई जारी
  • ⁠प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित हो रही है : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शनिवार 2 अगस्त को श्री हरिवंश कपूर मेमोरियल हॉल, गढ़ी कैंट, देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 20वीं किस्त के अंतर्गत उत्तराखंड के 8,28,787 किसानों के खातों में ₹184.02 करोड़ की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें योजनाओं से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

विशेष अतिथि कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य के सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में विधायक कैंट सविता कपूर, विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, किसान उपाध्यक्ष अजीत चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में किसानों ने कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया।

Admin