आरपी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई संपन्न

आरपी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई संपन्न

दिनांक : 2025-11-02 16:59:00

कोटद्वार। आरपी पब्लिक स्कूल तेलीपाड़ा विद्यालय प्रांगण में आयोजित तृतीय श्रीमती राजबाला शर्मा अंतर विद्यालय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में नवयुग पब्लिक स्कूल, एमकेवीएन पब्लिक स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल एवं ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल ने अपने सभी मुकाबले जीतकर अंतिम चरण में प्रवेश प्राप्त किया। अपने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नवयुग पब्लिक स्कूल ने एमकेवीएन को 2 – 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । दूसरा सेमीफाइनल डैफोडिल पब्लिक स्कूल एवं ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें डैफोडिल पब्लिक स्कूल ने ब्लूमिंग को 2 – 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल मुकाबले में नवयुग पब्लिक स्कूल ने डैफोडिल पब्लिक स्कूल को 2 – 0 से हराकर द्वितीय श्रीमती राजबाला शर्मा अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
रविवार को हुए इन मुकाबले में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल सुपरिंटेंडेंट बिजनौर डॉ आदित्य श्रीवास्तव एवं कोटद्वार महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव मौजूद रहे । दोनों मैचो में स्कोरर की भूमिका प्रसिद्ध स्कोरर धीरेंद्र कंडारी द्वारा की गई जबकि मैचो का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसांई द्वारा अपनी आवाज में सुनाया गया । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं भविष्य में भी इस आयोजन को अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में विनोद रावत, प्रतिभा, सतीश मौर्या, सूरज रमोला, अशोक जखमोला, पवनीश चंदोला, चिराग कुकरेती, विवेकानंद विद्यालय के खेल शिक्षक सुशील रावत, शिवम घिल्डियाल ने खेल प्रशिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया ।

Admin