उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: PM मोदी ने नैनीताल और उधमसिंह नगर को किया संबोधित, कही ये बातें…

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: PM मोदी ने नैनीताल और उधमसिंह नगर को किया संबोधित, कही ये बातें…

उत्तराखंड में अब छह दिन बाद यानी 14 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं…और इसी के मद्धेनजर चुनावी प्रचार को धार देने के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता उत्तराखंड में डेरा डाले हुए हैं… इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नैनीताल औेर ऊधमसिंह नगर जिले के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित किया…जिसके दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं आप सबसे टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़ा हूं… लेकिन ये मेरा सौभाग्य है कि इस चुनाव के दौरान मुझे पहली बार रूबरू आकर के आप सबके दर्शन करने का मौका मिलेगा…और इसलिए मैं 10 फरवरी गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर पहुंचूंगा। इस दौरान आपके दर्शन भी करूंगा और आपसे बातचीत भी करूंगा…साथ हीं उन्होने कहा कि आजादी के बाद भी उत्तराखंड के गांव में हमारी वीर माताओं ने अपनी संतानों को राष्ट्र को सौंपा… हमारी वीर बहनों ने अपनों को राष्ट्र रक्षा के लिए तिलक किया… उन सभी बलिदानों को भी देश आज श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है… ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और अगले 25 साल की बुनियाद को मजबूत करेगा…

Admin