उत्तराखंड: कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोले जाने की चर्चाओं पर शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने ये कहा…..

उत्तराखंड: कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोले जाने की चर्चाओं पर शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने ये कहा…..

देहरादून- उत्तराखंड में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोले जाने की चर्चाओं पर शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने विराम लगा दिया है। अरविंद अरविंद पाण्डेय ने कहा कि बच्चे अभिभावकों की धरोहर है, हमारी धरोहर हैं, अभिभावकों की पूंजी हैं और ऐसे में हम उनके जीवन के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं कर सकते। इसलिए जब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से साफ तौर पर कोई गाइडलाइन जारी नहीं होगी तब तक हम स्कूलों को नहीं खोलेंगे। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तराखंड में स्कूलों का संचालन होने लगा है। पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए। दूसरे चरण में जूनियर कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गयी है। अरविंद पांडे ने कहा कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे बहुत छोटे होते हैं अवैध होते हैं चंचल होते हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग की जब तक कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं जारी होती तब तक हम स्कूलों को खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लेंगे।

Admin