उत्तराखंड: दो दिन ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी क्षेत्रों में शुष्क रहेगा मौसम
दिनांक : 2025-12-07 17:30:00
देहरादून : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज और कल दो दिन मौसम फिर करवट ले सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री-यमुनोत्री तथा औली जैसे ऊंचे स्थानों पर बर्फ की हल्की चादर बिछने के आसार हैं। मैदानी व निचले इलाकों समेत देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व अन्य जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
- 8 दिसंबर (सोमवार): पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगह हल्की बारिश/बर्फबारी संभव।
- 9 से 12 दिसंबर: पूरे प्रदेश में मौसम साफ व शुष्क रहेगा।
- इस दौरान सुबह व शाम के समय कोहरा और शीतलहर की वजह से सूखी ठंड बढ़ सकती है। न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करते समय सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का पूरा इंतजाम रखने की सलाह दी है।

