उत्तराखंड : विक्रम चालक की महिला ट्रैफिक सिपाही को धमकी, कल का सूरज नहीं देखने दूंगा…टेंपो चढ़ाने का प्रयास

उत्तराखंड : विक्रम चालक की महिला ट्रैफिक सिपाही को धमकी, कल का सूरज नहीं देखने दूंगा…टेंपो चढ़ाने का प्रयास

दिनांक : 2025-11-06 23:42:00

देहरादून। नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौक पर ड्यूटी कर रही महिला ट्रैफिक कांस्टेबल को विक्रम चालक ने पहले जान से मारने की धमकी दी और अगले दिन टेंपो चढ़ाने का प्रयास किया। सिपाही ने साहस से खुद को बचाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

‘कल का सूरज नहीं देखने दूंगा’

तीन नवंबर को महिला कांस्टेबल रेशमा तहसील चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर थीं। विक्रम संख्या 1742 को नो-पार्किंग से हटाने पर चालक भड़क गया। जाते-जाते उसने धमकी दी, “तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा।”

अगले दिन हमला

चार नवंबर को वही चालक फिर चौक पर पहुंचा। बदनीयती से उसने विक्रम को तेज रफ्तार में रेशमा की ओर दौड़ाया। सिपाही ने तुरंत पीछे हटकर जान बचाई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने विक्रम चालकों को चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी जल्द

रेशमा ने तत्काल एसपी ट्रैफिक को सूचना दी। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह के निर्देश पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपी की पहचान हो चुकी है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -लोकजीत सिंह, एसपी ट्रैफिक

 

Admin