WhatsApp ने जोड़ा कम रोशनी में भी साफ दिखने वाला लो-लाइट मोड

WhatsApp ने जोड़ा कम रोशनी में भी साफ दिखने वाला लो-लाइट मोड

दिनांक : 2025-11-26 13:55:00

दिल्ली : अगर आप रात में या कम रोशनी वाली जगह पर WhatsApp वीडियो कॉल करते हैं और आपका चेहरा धुंधला या ग्रेनी दिखता है, तो अब ये परेशानी खत्म! WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए नया “लो-लाइट मोड” फीचर रोलआउट कर दिया है, जो कम रोशनी में भी आपको साफ और ब्राइट दिखाता है। यह फीचर अभी Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

लो-लाइट मोड कैसे इस्तेमाल करें?

  1. WhatsApp खोलें और किसी भी दोस्त या परिवार वाले को वीडियो कॉल करें।
  2. कॉल कनेक्ट होने के बाद स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में एक बल्ब का आइकन दिखेगा।
  3. इस बल्ब आइकन पर टैप करें → लो-लाइट मोड तुरंत ऑन हो जाएगा।
  4. इसे बंद करना हो तो दोबारा बल्ब आइकन पर टैप करें।

बस! अब सामने वाला व्यक्ति आपको चाहे अंधेरे कमरे में हों या रात के समय बाहर, बिल्कुल साफ और अच्छी क्वालिटी में देख सकेगा।

ध्यान देने वाली बातें

  • यह एक अस्थायी (temporary) सेटिंग है, यानी हर नई वीडियो कॉल में आपको इसे दोबारा ऑन करना पड़ेगा।
  • एक बार कॉल खत्म होने पर यह अपने आप बंद हो जाता है।

साथ में मिलते हैं ये मज़ेदार फीचर्स भी

WhatsApp ने वीडियो कॉल को और भी मजेदार बनाने के लिए कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए हैं:

  • बैकग्राउंड रिमूवर/चेंजर: कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड ब्लर करें या कोई फोटो लगा दें।
  • कलर फिल्टर्स: कई तरह के मजेदार फिल्टर लगाकर कॉल को रंगीन बनाएं।
  • टच-अप मोड: हल्का-सा ब्यूटी इफेक्ट लगाकर खुद को और अच्छा दिखाएं।

इन सभी फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए वीडियो कॉल स्क्रीन पर नीचे की तरफ स्वाइप करें या इफेक्ट्स बटन पर टैप करें। अब देर रात परिवार-दोस्तों से बात करना और भी आसान और साफ हो गया है।

Admin