पोखरी लोनिवि में सहायक अभियंताओं की कमी से प्रभावित हो रहे काम
दिनांक : 2026-01-08 22:39:00
पोखरी (चमोली)। लोक निर्माण विभाग के पोखरी डिविजन में सहायक अभियंताओं का टोटा बनने से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे है। इसके चलते खाली पदों को भरने की मांग तेज होने लगी है। लोनिवि पोखरी डिविजन में सहायक अभियंताओं की भारी कमी के कारण क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं मेंटीनेंस कार्य प्रभावित हो रहे हैं। डिवीजन के अंतर्गत रुद्रप्रयाग-पोखरी-हापला-गोपेश्वर, पोखरी-कर्णप्रयाग, हापला-गुणम-नैल, पोखरी-वल्ली-हरिशंकर, उडामाडा-रौता सहित कई महत्वपूर्ण मोटर मार्गों के निर्माण व अनुरक्षण की जिम्मेदारी इसी डिविजन के पास है। डिविजन में सहायक अभियंता के कुल चार पद स्वीकृत हैं इनमें एक मात्र सहायक अभियंता मोहम्मद शादिक उद्दीन ही तैनात हैं। शेष पदों के रिक्त होने से निर्माण कार्यों की गति धीमी पड़ गई है। पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत व प्रीती भंडारी, थालाबैड़ वार्ड से जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र राणा, विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र राणा, किमोठा के प्रधान हरिकृष्ण किमोठी, कांडई-चंद्रशिला के प्रधान भगत सिंह भंडारी आदि ने शासन से लोक निर्माण विभाग डिविजन में खाली पड़े सहायक अभियंताओं की तैनाती की मांग की है।
अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि एक अन्य सहायक अभियंता ने डिविजन में ज्वाइनिंग तो दी है, लेकिन वह 6 अक्टूबर 2025 से अवकाश पर चल रहे हैं। इस संबंध में उन्हें कई बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं तथा उच्चाधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारी द्वारा अभी तक कार्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है। इससे निर्माण कार्यों में तेजी लाने में दिक्कतें आ रही है।

