भारतीय जनता पार्टी जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत सतेराखाल चोपता मंडल की सक्रिय सदस्यता अभियान की कार्यशाला दुर्गाधार गेस्ट हाउस में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ प्रारंभ ।

दिनांक : 2024-10-25 09:30:51

रुद्रप्रयाग 24 अक्टूबर 2024। भारतीय जनता पार्टी जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत सतेराखाल चोपता मंडल की सक्रिय सदस्यता अभियान की कार्यशाला दुर्गाधार गेस्ट हाउस में दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री एवं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रभारी आदित्य कोठारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की चिंता करने वाली विश्व की सबसे बड़े लोकतांत्रिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं को देश में 10 करोड नए सदस्य लक्ष्य प्राप्ति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को राष्ट्र निर्माण की प्रतिज्ञा और विकसित भारत 2047 के संकल्प लेने वाले हर समुदाय के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम 50 प्राथमिक सदस्य बनाने नितांत आवश्यक है। प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी एवं सर्वाग्रही होने चाहिए। तथा हर बूथ पर कम से कम दो सक्रिय सदस्य बनाने अनिवार्य हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा का संवाहक के रूप में सरकार एवं संगठन की कड़ी के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा आज देश का निर्धन से निर्धन हर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास करता है। इसके पीछे केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां हैं । जिसका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विकास के 10 वर्षों में जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं उसका नतीजा है कि भारत दुनिया की महाशक्ति में सुमार हो गया है ।आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत 2047 में विकसित देश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। कहा कि इसके अतिरिक्त देश के अंदर तीन तलाक, धारा 370 ,राम मंदिर जैसे अनेक दशकों एवं शताब्दियों से रुके फैसलों को लागू करना हो या उज्जवला, आयुष्मान, किसान, अन्न योजना, आदि जन कल्याणकारी योजनाओं ने देश बदलने का काम किया। इस दौरान मुख्य वक्ता ने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भी चुनावी रणनीति तथा 28 तारीख को प्रत्याशी के नामांकन की कार्य योजना पर विचार विमर्श कर कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिए । इस दौरान कार्यकर्ताओं के उत्साह पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित ही आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा भारी बहुमत से विजई होगी। इस दौरान कार्यशाला में मौजूद जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार ने ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ की लागत के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं। प्रदेश में रोपवे कनेक्टिविटी का विस्तार किया जा रहा है इसके साथ ही गौरीकुंड केदारनाथ और गोविंद घाट हेमकुंड साहिब रोपवे का शिलान्यास किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ उपचुनाव के संयोजक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार के द्वारा प्रदेश के 1.80 लाख से अधिक अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में देश का पहला समान नागरिक संहिता विधानसभा में ध्वनि मत से पारित कर पास किया गया है। प्रदेश में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया गया है ।इस कानून के लागू होने के बाद पात्रता के साथ-साथ समय पर परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए एक सख्त धर्मांतरण कानून लागू किया गया है । कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सरकारी नौकरी में महिलाओं को 30% क्षेतीज आरक्षण लागू किया है इससे महिला सशक्तिकरण को और अधिक बल मिलेगा । कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए राज्य आन्दोलनकारियो एवं उनके सभी आश्रित पात्रों के लिए 10% क्षेतिज आरक्षण देने का निर्णय से संबंधित विधेयक स्वीकृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरु किया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बैठक का वृत्त लेते हुए कहा कि यह महापर्व राष्ट्रवाद का पर्व है।अतः अधिक से अधिक लोगो को राष्ट्रवाद की विचारों से जोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवानी है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंचासीन अतिथियों का स्वागत कर सदस्यता अभियान के पिछले चरण की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सदस्यता सदस्यता अभियान कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अर्जुन नेगी एवं विक्रम पेलडा ने किया। इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी ,जगमोहन रावत, जिला मंत्री गंभीर सिंह बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचेंद्र रावत ,मानेंद्र कुमार, से.नि. कैप्टन जीत सिंह मेवाल,भागचंद नेगी, हरीश गुसाईं , अमित प्रदाली,सुनीता सेमवाल, राखी गुसाई ,मीनाक्षी बर्त्वाल, रामेश्वर सेमवाल, अमित टम्टा, हिम्मत सिंह रावत आदि अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रेषक : सतेन्द्र बर्त्वाल भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रुद्रप्रयाग

Admin