विश्व जल दिवस का किया आयोजन

विश्व जल दिवस का किया आयोजन

दिनांक : 2025-03-22 16:21:00

लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में महाविद्यालय की रेड क्रॉस इकाई के तत्वाधान में विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ मानसी वत्स द्वारा किया गया। डॉ एसए अंसारी सहायक समन्वयक ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और हम सभी को इस दिशा में मिलकर काम करना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित तनीषा, निशा, अनीषा, अभिषेक भारती, ज्योति आदि छात्र-छात्राओं ने जल के महत्व और उसे बचाने के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जल हमारे जीवन का आधार है और इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना भी असंभव है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ एलआर राजवंशी द्वारा  अपने संबोधन में कहा गया कि जल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है। आज जल संकट एक वैश्विक समस्या बन चुका है, और हम सभी को इसके संरक्षण के लिएए गंभीरता से प्रयास करने की आवश्यकता है। हमें न केवल जल का सही उपयोग करना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी इसके महत्व के बारे में जागरूक करना चाहिए। विश्व जल दिवस का यह आयोजन हमें यह याद दिलाता है कि जल है तो कल है ।कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाकर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर जल बचाने का संदेश दिया।  कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ उमेश ध्यानी, डॉ डीएस चौहान, डॉ मोहम्मद शहजाद, डॉ वरुण कुमार, डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ वसीम, डॉ शिप्रा, डॉ नेहा शर्मा, डॉ सुमन, डॉ अजय रावत, डॉ विक्रम सिंह, डॉ दुर्गा रजक एवं सहायक तारा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Admin