कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का प्रधानमंत्री पर विवादित बयान

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का प्रधानमंत्री पर विवादित बयान

दिनांक : 2025-11-08 20:09:00

नई दिल्ली/पटना : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खेड़ा ने दावा किया कि गृह मंत्री जब भी पटना आते हैं, उस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में असामान्य गतिविधियां देखी जाती हैं।

खेड़ा ने कहा कि “गृह मंत्री अमित शाह अधिकारियों से गुप्त रूप से मुलाकात करते हैं। जब भी वे पटना आते हैं, तो होटल की लिफ्टों में लगे सीसीटीवी कैमरों को कागज से ढक दिया जाता है। आखिर ऐसी गोपनीयता की जरूरत क्यों पड़ती है? गृह मंत्री कौन सी गुप्त बैठकें करते हैं और किससे?”

उन्होंने सवाल उठाया कि यदि गृह मंत्री के कार्यक्रम आधिकारिक और पारदर्शी हैं, तो फिर सुरक्षा उपकरणों को बंद या ढका क्यों जाता है। खेड़ा ने कहा कि यह न केवल सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है, बल्कि लोकतांत्रिक पारदर्शिता पर भी सवाल उठाता है।

बिहार चुनाव पर भविष्यवाणी

खेड़ा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर दावा किया कि महागठबंधन को 121 सीटों में से करीब 72 सीटों पर जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन का प्रदर्शन पिछले चुनावों की तुलना में काफी बेहतर रहेगा।

पीएम मोदी के ‘कट्टा’ बयान पर पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया “कट्टा” बयान पर पलटवार करते हुए पवन खेड़ा ने कहा — “मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री की कुछ रैलियों में कटौती की गई है, शायद जनता अब कट्टा नहीं, कटौती का जवाब दे रही है।”

खेड़ा के इन बयानों ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। भाजपा की ओर से इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता का यह बयान “बेतुका और भ्रामक” बताया जा रहा है।

Admin