यमुनाघाटी से श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे बाबा बौखनाथ, भद्रेश्वर महादेव एवं भटासींण माता की देवडोलियां
बदरीनाथ : यमुना घाटी के अराध्य देव बाबा बौखनाथ, श्री भद्रेश्वर महादेव तथा भट्टसींण माता की देव डोलियों ने आज शुक्रवार को अलकनंदा में स्नान के पश्चात श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन किये तथा सबके सुख समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व देवडोलियां श्री केदारनाथ भगवान के दर्शन हेतु पहुंची थी । बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देवडोलियों के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने देवयात्रा का स्वागत किया तथा आशीर्वाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि आजकल बड़कोट उत्तरकाशी के अराध्य देव बाबा बौंखनाथ सहित देवडोलियां चारधाम यात्रा भ्रमण पर हैं। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, विवेक थपलियाल, अनसुया नौटियाल आदि मौजूद रहे।