रुद्रप्रयाग : ग्राम सभा लुठियांग के सिरांन्कुराला नामक तोक में कारगिल में शहीद मुरारी सिंह कैन्तुरा के नाम पर बनाया गया शहीद स्मारक
रुद्रप्रयाग : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रुद्रप्रयाग जिले में मेरी माटी- मेरा देश, माटी को नमन-वीरों का वंदन के अंतर्गत ग्राम सभा लुठियांग के सिरांन्कुराला नामक तोक में 1999 में कारगिल में शहीद मुरारी सिंह कैन्तुरा जी के नाम पर शहीद स्मारक बनाया गया, जिसमें ग्राम प्रधान दिनेश कैन्तुरा द्वारा शहीद के बडे भाई उम्मेद सिंह कैन्तुरा को माल्य अर्पण कर शॅाल भेंट की। इस कार्यक्रम में पंचायत मंत्री अनूप बैन्जवाल, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि अर्जुन मैहरा, ग्राम पंचायत प्रधान दिनेश कैन्तुरा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक सिंह कैन्तुरा, विक्रम कैन्तुरा, भगवान सिंह मैहरा, ग्राम पंचायत आशा अनीता देवी, आशा देवी, सुलोचना देवी, रजनी देवी आदि उपस्थित थे। ग्राम कांडी, स्वाड़ा में शहीद स्मारक बनाया गया एंव साथ ही राष्ट्रगाान गाया गया। इसके साथ ही ग्राम सभा दानकोट एंव ग्राम कोटी में शहीदो को सम्मानित किया गया एंव साथ ही वृक्षारोपण किया गया। वही उर्तसू में भी ग्राम प्रधान दमंयती देवी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राइका चन्द्रनगर, नगरासू एंव घघांसू बांगर में मेरी माटी- मेरा देश के अंतर्गत पंच प्रण शपथ ली गई एंव साथ ही अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।