चीला : बीन नदी के तेज बहाव में फंसा बाइक सवार, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
हरिद्वार : चीला क्षेत्रान्तर्गत बीन नदी के तेज बहाव में फंसे बाइक सवार, SDRF ने किया रेस्क्यू। आज 03 अगस्त 2023 को SDRF टीम द्वारा पूर्व में लापता लोगों की सर्चिंग हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा देखा गया कि एक बाइक पर सवार 02 लोग बीन नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर नदी के बीच फंस गए है। SDRF जवानों द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल नदी के बहाव के बीच फंसे युवक व युवती को रेस्क्यू कर नदी के पार कराया साथ ही नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत नदी पार करने वाले लोगों को नदी पार करते समय सावधानी बरतने हेतु कहा गया।