यमकेश्वर : अमोला गांव का एक व्यक्ति हुआ नदी में लापता, SDRF ने चलाया सर्चिंग ऑपरेशन
यमकेश्वर : जनपद पौड़ी- यमकेश्वर ब्लॉक, अमोला गांव का एक व्यक्ति हुआ नदी में लापता, SDRF ने चलाया सर्चिंग ऑपरेशन। आज 03 अगस्त 2023 को थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रान्तर्गत चीला पुलिस चौकी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि अमोला गांव का एक व्यक्ति लापता है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों द्वारा SDRF को बताया गया कि उक्त व्यक्ति विगत 01 अगस्त से लापता है जिसकी ताल नदी में बहने की आशंका है, ताल नदी, बीन नदी से होते हुए गंगा नदी में मिलती है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है।
- लापता व्यक्ति का विवरण:- जगदीश डबराल, उम्र 60, निवासी- ग्राम अमोला, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी।